Maharajganj

नेपाल जा रहा डीजल से भरा टैंकर बेकाबू हो पलटा, हादसे में दो घायल... गैलन, बर्तन में भर-भर के डीजल ले भागे लोग

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोल्हुई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित जोगियाबारी में आज सुबह एक नेपाली नंबर की डीजल भरा टैंकर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया जिसमें ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। टैंकर पलटने के बाद टैंकर की टंकी फट जाने से डीजल बाहर निकलने लगा जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर ग्रामीण बड़े बड़े गैलन में डीजल भरने में जुट गए। स्थानीय लोग गैलन, डब्बा, बर्तन जो भी समय से मिला सब ले आकर टैंकर से डीजल भरने में लग गए। वहीं जब इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर लोगों को भगाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पलटे हुए टैंकर को खड़ा कराया। जानकारी के मुताबिक एक नेपाली नंबर का टैंकर देवरिया से डीजल लेकर बुटवल नेपाल ले जा रहा था तभी तेज आंधी के कारण टैंकर बेकाबू हो पलट गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल में ली।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील